मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित यह महोत्सव गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का बड़ा अभियान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में यह महोत्सव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य “फिट इंडिया – स्पोर्ट्स इंडिया – स्ट्रॉन्ग इंडिया” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इन अकादमियों में हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही, हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना जैसी योजनाओं से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ‘उत्तराखंड खेल रत्न’ और ‘हिमालय खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत खेल कोटा पुनः लागू किया गया है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में खेलों की अहम भूमिका है। उन्होंने घोषणा की कि वे अपनी सांसद निधि से नवोदय विद्यालय, तपोवन में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराएंगे। साथ ही विद्यालय के मेस के फर्नीचर की व्यवस्था के लिए भी सहायता दी जाएगी।

कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, खजानदास, मेयर सौरभ थपलियाल, सीडीओ देहरादून अभिनव शाह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *